SuddhJaankari एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग (Technology Blog) है जहाँ पर आप लगभग सही विषयों के बारे में जानकारी पा सकते है। हम एक छोटी 4 से 6 लोगो की टीम है जो टेक्नोलॉजी एंड हिस्ट्री के बारे में जानने में इच्छुक है और वही जानकारी दूसरों के साथ शेयर करते है।
टेक्नोलॉजी और हिस्ट्री के साथ साथ इस ब्लॉग पर आपको कई और टॉपिक्स के बारे में इनफार्मेशन मिलेगी, जैसे की:
- सरकारी योजनाए
- मैथेमेटिक्स
- एग्जामिनेशन रिजल्ट्स
- ब्लॉग्गिंग (Blogging)
- एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
- फुल फॉर्म्स (Full Forms)
इस ब्लॉग से हमारा मिशन लोगो को सरकार की नई योजनाओं से अवगत कराना एवं यह सुनिश्चित करना है कि वह उन योजनाओं का लाभ भी उठा सके।
साथ ही साथ लोगो को टेक्नोलॉजी की दुनिया से जोड़ना है और उन्हें ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग एवं अन्य स्किल्स(skills) सिखाना जिससे वह पैसे भी कमा सके।
SuddhJaankari.in औरों से अलग है क्यूंकि आपको यहाँ पर हर Article बहुत ही informative and well-researched मिलेगा। Articles आसान भाषा में लिखे गए हैं जिससे आपको समझने में आसानी होती होगी।
आप अपने feedback and queries को हमें ईमेल कर सकते है contact@suddhjaankari.in