Bina Matra Wale Shabd In Hindi (बिना मात्रा वाले शब्द)

पिछले पोस्ट में हमने आ की मात्रा वाले शब्द सीखे। इस पोस्ट में हम Bina Matra Wale Shabd In Hindi (बिना मात्रा के शब्द) सीखेंगे।  

जब बच्चे छोटी क्लास में होते है तो उनको हिंदी पढ़ने के लिए सबसे पहले बिना मात्रा के शब्द सिखाये जाते है। जिसके बच्चे को धीरे-धीरे हिंदी पढ़ने में मदद करता है। 

इस पोस्ट में हम आपको सिखाएंगे की आप कैसे बिना मात्रा वाले शब्दों को कैसे पढ़े।  

साथ ही साथ इस पोस्ट में आखिर में आपको Bina Matra Wale Shabd Worksheet In PDF मिलेगी जिसको आप डाउनलोड करके उसे कर सकते है। यह बहुत ज्यादा कामगार है। 

बिना मात्रा वाले शब्द जोड़ के रूप में 

जब आप बिना मात्रा के शब्द पढोगे तो पहको उनको तोड़-तोड़ कर पढ़ना है, जैसे क + ल होता है कल।  

ऐसे ही हमने निचे बिना मात्रा के शब्दों को जोड़ के रूप में लिखा है जो आपको इन्हे कैसे पढ़ना है यह सिखने में मदद करेगा। 

ज + म =जम
क + म =कम
प  + क =पक
त  + प =तप
ख + त =खत
श + क =शक
ड + र =डर
त + न =तन
त + क =तक
फ़ + ल =फल
म + ग =मग
ग + म =गम
म + न =मन
न + ल =नल
र + थ =रथ
प + र =पर
ह + ट =हट
च + म =चम
म + न =मन
च + ल =चल
क + ल =कल
द + म =दम
ह  + म =हम

दो अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द

Bina Matra Wale Shabd

बिना मात्रा के शब्द, यानी जिसमे कोई मात्रा नहीं होती। छोटी क्लास के बच्चो को हिंदी पढ़ना इन्ही शब्दों से सिखाया जाता है तो यह शब्द सीखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

सबसे पहले हम २ अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द से शुरू करेंगे, फिर हम ३ और ४ अक्षर वाले शब्द भी सीखेंगे। 

वनफलडसहल
मनबसकपरथ
डरघरथकटब
नलथनछलगज
तटजगधनजल
नथदमढ़गखत
चलसचतनटन
परपलखगतक
चखफनरचरब
ठगपथधकगम
छतरसहमजन
अबकलतबपट
ढकलड़कससब
यज्ञकबकबघन
वहबलटककर
रनचटचरएक
कहशकसजपत्र
पचरणउठरट
लपहसनपनर
हकमरपढ़यश
मलवसछपगर
कमकटतजचढ़
तलदरपलमग
गनजणऋणबम
लतझरकशलव
रमघटतपदल
जयजबभयभज
प्रणबकक्षररख
नसपगरजबन
पड़पकगपहर
सरइनजपतर
बचजसलयजट
दसकटनगटल
कलकसकमकट
कजकटकदकन
कपकरकबकच
खगखटखतखल
खपखजखसखर
गनगमगजगट
गपगलगचगर
गहघनघटघर
घसघमघपचक
चटचतचपचल
चढ़चरचखचन
छलछतछड़छम
छकछडजलजम
जगजपजनजस
झलझमझटझक
टलटमटकटस
टरठकठमठस
डलडकडसढक
ढहढबतकतस
तहतमतनथल
थमथप

Also read: आ की मात्रा वाले शब्द व वाक्य

तीन अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द

3 akshar wale bina matra ke shabd

ऊपर आपने सीखे 2 अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द, चलिए अब थोड़ा और आगे बढ़ते है और सीखते है 3 अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द(3 Akshar Wale Bina Matra Ke Shabd)। ऐसे शब्द जिनमे तीन अक्षर हो मगर कोई मात्रा नहीं जैसे कमल, कलम, रमन आदि। 

तीन अक्षर के शब्दों को हम कुछ इस प्रकार पढ़ेंगे जैसे: क + म + ल = कमल, अ + क्ष + र = अक्षर। 

निचे कुछ ३ अक्षर के शब्द दिए हुए है इनको आप अपने बच्चे को पढ़ा सकते है 

कहरलहरसड़कपरम
झगड़बटनहवनअकड़
तहतनरमटहलअटक
फसलचरमरमनगगन
दमकबजटबतखगलत
मनकबहकमहलरतन
वचनतरहलचकपरत
गहनवजननमकडगर
रदरइधरबदनमकर
दशकउभयनकलजलद
अगरबहनअचररहन
चरणसबलनयनचयन
जहरउधरजनकसकस
पहलसरसरबरवलक
तरफबत्तखरखतलवक
कदरभरणसजगयमन
लवकपसरठहरधनक
जगतझटकहरणगजल
भगतवतनगतकफलक
चपकपटकटपककलम
नहरसबबवरणसरक
भवनजलजमखनमहर
तपनक़तरमगरतरल
मननचमनचलनभड़क
रजतललककथनसनम
शहदसमयऋषभमहल
अमलहननकसरबलग
सरलभरतसनदपरख
वलयगजलगबनमलय
कलशसयमपथनफरल
नज़रगरमकवच

चार अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द

Chaar Aksar Bina Matra Wale Shabd

आमतौर पर बच्चों को दो तीन अक्षर के शब्द तो याद हो ही जाते है मगर चार अक्षर वाले बिना मात्रा के शब्द याद करने और पढ़ना छोटी क्लास के बच्चो के लिए थोड़ा सा कठिन होता है। मगर आप चिंता मत कीजिए हम इसको आपके बच्चे के लिए आसान बना देंगे। 

जब अपने बच्चे को चार अक्षर वाले शब्दों को पढ़ाये तो आपको सभी अक्षर एक-एक करके पढ़ना है और फिर उन सभी को एक साथ बोलना होगा। जैसे ह + ल + च + ल = हलचल। पहले आप हलचल में दिए गए सभी अक्षरों को एक एक करके अपने बच्चे को पढ़ाये फिर एक साथ पढ़े: हलचल।  

निचे कुछ चार अक्षर के बिना मात्रा वाले शब्द दिए गए है और आप इन सभी शब्दों को एक एक कर के अपने बच्चे को पढ़ाये।

शलगमटमटमनवरसकटहल
हलचलएकदमअचकनसरगम
सजकरसरपटकसरतअटकल
धनपतगड़बड़सहमतखटमल
तरकशहरपलबचपनपचपन
बसकरशबनमछमछमहटकर
खटपटकरवटमतकरउबटन
अनबनलगभगकसरतशरबत
चरभरबरतनगरदनहसमत
नटखटझटपटबलगमचटपट
चमचमघरचलसरकसशरबत
शलजमकटहलसरगमउड़कर
करवटअदरककतरनपलटन
बरतनभरकमतरकसगनपत
पनघटपरवलजमघटउलझन
उपवनकरटकअजगरपलपल
धड़कनमखमलझटपटदसरथ
समतलअवसरअनवरगपशप
बरगदअचरचजलचरकलतक
मखमलदरपनदलतकबरतन
भरकरअबतकबकबकअकसर
बनजरअकरमथरमसअमरस
टमटमडगमगजगमगधजकर
पतझड़झमझमअनबन

बिना मात्रा वाले शब्द चित्र रूप में

बिना मात्रा वाले शब्द (चित्र सहित)

बिना मात्रा वाले शब्द (वीडियो)

वीडियो के माध्यम से बिना मात्रा वाले शब्द सीखना आसान है तो यह वीडियो आपके बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा कामगार होने वाली है। निचे दी गए वीडियो को प्ले करे और सीखे।  

Bina Matra Wale Shabd Worksheet In PDF Download

छोटी क्लास में बच्चो को मात्रा वाले शब्द वर्कशीट के माध्यम से सिखाया जाता है। वर्कशीट बच्चो को होमवर्क के लिए दी जाती है। सोचिये, अगर आप अपने बच्चे को वर्कशीट के माध्यम से सिखाते है तो आपके बच्चे को आसानी से सिखने में मदद मिलेगी।  

आप निचे दी गयी बिना मात्रा के शब्दों की वर्कशीट PDF को डाउनलोड करे और प्रिंट करके अपने बच्चे को सिखाये।

Bina Matra Wale Shabd In Hindi WORKSHEET

मुझे यकीन है कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी होगा हिंदी में बिना मात्रा के शब्द सिखने के लिए, अगर यह उपयोगी रहा है तो इसको दुसरो के साथ साझा करना ना भूले ताकि इस पोस्ट से दुसरो का भी लाभ हो सकते। 

इन आर्टिकल्स को भी पढ़े: 

Leave a Comment