E Shram Card Online Registration: ऑनलाइन आवेदन कैसे करे|

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है की आप ई श्रम कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते है एवं कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी इसके बारे में जैसे की:

  • E shram card क्या है|
  • E shram card benefits
  • E shram card online registration
  • E shram card fees
  • how to apply E shram online?

असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को लिए सरकार ने यह कार्ड निकाला है जिसके तहत सरकार unorganised sectors में काम करने वाले लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी

E Shram Card क्या है |

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का डेटाबेस बनाने के लिए पेश की गई एक नई पहल है। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि मजदूरों के लिए नई नीतियों से प्रत्येक श्रमिक को लाभ मिले।

यह कार्ड सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक पात्र श्रमिक को आगामी नीतियों का लाभ मिले।

कार्ड में आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का UAN (Universal Account Number) होता है और इसमें नाम, जन्मतिथि, पता आदि जैसे सभी विवरण होते हैं। यह मजदूरों के लिए पहचान प्रमाण के रूप में भी काम कर सकता है।

इस पोस्ट में, हम ई-श्रम कार्ड पात्रता और कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे ताकि आप अपना कार्ड पंजीकृत करवा सकें।

E Shram Card Benefits In Hindi

इस कार्ड के माध्यम से भारत में काम करने वाले मजदूरों के लिए बनाई गई भारत सरकार की नीतियों से आपको सभी लाभ मिलेंगे। साथ ही, नोबल कोरोनावायरस जैसे संकट के दौरान, यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड पंजीकृत है, तो आपको अपने पंजीकृत बैंक खाते में सरकार से वित्तीय सहायता मिल सकती है।

इसके अलावा भी ई श्रम कार्ड के बहुत सारे फायदे है, उनमे से कुछ यह है:

  1. इस कार्ड के तहत आपको २ लाख तक का दुर्घटना बीमा(Accidental Life Insurance) मिल सकता है.
  2. इस कार्ड से आपको भविष्य में पेंशन की सुविधा भी मिल सकती है.
  3. सरकार द्वारा आपको महंगे इलाज़ के लिए भी आर्थिक सहायता मिल सकती है.
  4. भविष्य में सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए बनाई जाने वाली सभी योजनाओ का सीधा लाभ आपको मिल सकेगा.
  5. घर बनाने के लिए आपको सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है.
  6. गर्भवती महिला कर्मचारी जो काम करने में असमर्थ है तो उसका और उसके बच्चे के भरण-पोषण की पूरी व्यवस्था का लाभ मिलेगा. जिसे मातृत्व लाभ (Maternity Benefit) कहते है.
  7. सरकार द्वारा बच्चे के उच्य स्तर की शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता मिल सकती है.
  8. कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता.

E Shram Card Eligibility

  • आवेदक की उम्र 16 साल से ज्यादा और 59 साल से कम होनी चाहिए.
  • आवेदक ESIC or EPFO के मेंबर नहीं होने चाहिए.
  • आवेदक एक असंगठित क्षेत्र का वर्कर होना चाहिए.
  • आवेदक एक tax payer नहीं होना चाहिए.

E Shram Card Fees

E shram card registration के लिए आपको किसी को भी एक रूपया नहीं देना क्यूंकि एक एक दम निशुक्ल कार्ड है, सरकार आपसे इस कार्ड के लिए एक रूपया भी नहीं चार्ज करती.

मगर अगर आप इस कार्ड को किसी cyber cafe या CSC portal से अप्लाई करवाते है तो आपको 50-100 रूपए देने पड़ सकते है.

E shram card का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसान है और मैं आपको इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करना है पूरा इस पोस्ट में बताऊंगा।

Documents Required For E-Shram Registration

  • Aadhaar linked mobile number
  • Bank Account Details
  • Nominee details
  • Income Certificate (Optional)
  • Educational Certificate (Optional)
  • Address details
  • Skills and Experience Details

E Shram Card Registration कैसे करे?

E shram card registration करना बहुत ही आसान है आप इसको ऑनलाइन ही रजिस्टर कर सकते है अपने घर पैर बैठे बैठे। इसके लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी और न ही कही जाना है।

निचे दिए गए वीडियो में आपको step-by-step e shram card के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करना है बताया गया है:

ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको जिन चरणों का पालन करना होगा, वे यहां दिए गए हैं:

Step: 1 सबसे पहले आपको इस क्लिक पर क्लिक करके official e-shram website पर जाना होगा….

e shram website

Step: 2 दाईं ओर स्क्रीन पर Self Registration फॉर्म के पहले field में अपना Adhaar Linked Mobile Number दर्ज करें। और फिर निचे दिए गये captcha को बॉक्स में भरें.

Captcha को बॉक्स में भरने के बाद आपको दो प्रश्न पूछे गये है पहला की क्या आप EPFO के मेंबर है और दूसरा कि क्या आप ESIC के मेंबर है, ध्यान रहे आपको दोनों में NO सेलेक्ट करना है. अगर आप मेंबर है तो आपका E shram card registration नहीं हो पायेगा.

सबकुछ भरने बाद निचे दिए गए Send OTP बटन को क्लिक करे. आपके मोबिल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको फॉर्म में भरना है.

enter otp

OTP भरने के बाद Submit button पर क्लिक करे.

Step: 3 OTP भरने के बाद आपको तीन छोटे छोटे डब्बे दिखेंगे जिसमे आपको अपना 12-अंको का Aadhaar Number डालना है. Aadhaar Number भरने के बाद आपको “I agree to the terms & condtions” चेकबॉक्स पर टिक करना है और ध्यान रहे की अपने OTP तो टिक किया हुआ है.

enter aadhaar number

आखिर में 6-अंको का captcha code भरिये और submit button पर क्लिक करे।

enter opt again

जैसे ही आप submit button पर क्लिक करेंगे आपके Aadhaar linked mobile number पे एक 6-digit का OTP दोबारा से भेजा जायेगा। OTP को बॉक्स में भरिए और फिर Validate पर क्लिक करिए।

Step: 4 E-shram portal आपकी details automatically fetch कर लेगा आपके आधार कार्ड से। अगली स्क्रीन कर आप अपनी आधार डिटेल्स देखेंगे आपकी फोटो के साथ।

aadhaar details fetched

Portal द्वारा प्राप्त सभी details को review करें और “I agree that all the information shown above are correct” पर टिक करें फिर दाईं ओर “Continue To Enter Other Details” बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

Step: 5 इस Step में आपको अपनी कुछ personal details भरनी है जैसे marital status, social category, blood group, nominee details etc.

enter personal details

सभी required details भरने के बाद Save & Continue बटन पर क्लिक करे।

Step: 6 अब अपने पते से संबंधित सभी विवरण जैसे house number, district, state, pin code etc.

address details

Step: 7 अब अपने शैक्षिक विवरण दर्ज करें, यदि आपके पास अपनी शिक्षा और आय प्रमाण पत्र है तो उन्हें भी अपलोड कर सकते है अन्यथा आप इसे छोड़ सकते हैं क्योंकि यह अनिवार्य नहीं है।

educational details

Step: 8 अब अपना व्यावसायिक और कौशल विवरण दर्ज करें…

occupational details

Step: 9 E shram portal आपसे आपके bank details भी पूछता है तो ध्यान रहे की आप अपना सक्रिय बैंक खाता दर्ज करे क्यूंकि इसी खाते में आपको सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त होगी.

enter bank details

Bank Account details भरने के बाद निचे दिए गए Save & Continue बटन पैर क्लिक करे।

Step: 10 अब आपके सारे steps पूरे हो गए है, अब अपनी details को एक बार जांच ले और फिर Submit पर क्लिक करे। जैसे ही आप Submit पर क्लिक करते है तो आपका E shram registration complete हो जाता है और आप अपना कार्ड ऊपर दिए गए Download UAN Card button पर क्लिक करके download कर सकते है।

FAQs About E Shram Card Registration

E shram registration के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न यहां दिए गए हैं:

E shram card क्या है।

ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा मजदूरों को दिए जाने वाले सभी लाभों का लाभ उठाने के लिए एक दस्तावेज है। इसमें आधार कार्ड की तरह एक UAN नंबर होता है।

E shram card की फीस कितनी है?

ई श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं है। आप बिना किसी को एक भी रुपया दिए ई श्रम कार्ड के लिए मुफ्त में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?

1. Aadhaar linked mobile number
2. Bank Account Details
3. Nominee details
4. Income Certificate (Optional)
5. Educational Certificate (Optional)
6. Address details
7. Skills and Experience Details

ई श्रम कार्ड के लिए कौन eligible है?

1. आवेदक की उम्र 16 साल से ज्यादा और 59 साल से कम होनी चाहिए.
2. आवेदक ESIC or EPFO के मेंबर नहीं होने चाहिए.
3. आवेदक एक असंगठित क्षेत्र का वर्कर होना चाहिए.
4. आवेदक एक tax payer नहीं होना चाहिए.

Leave a Comment