Email Address Kya Hota Hai? (ईमेल एड्रेस क्या होता है?)

क्या आप जानना चाहते है कि email address kya hota hai? अगर हाँ? तो यह आर्टिकल आपको email address के बार में सम्पूर्ण जानकारी देगा।

ईमेल एड्रेस आज कल बहुत ही जरूरी है आपको हर जगह अपना ईमेल भरने के लिए बोलते है चाहे फिर वो बैंक एप्लीकेशन फॉर्म हो या फिर कोई आर्डर फॉर्म। अगर आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना रहे है तो बिना email address के आप अकाउंट नही बना सकते।

इसीलिए ईमेल एड्रेस होना बहुत ही आवश्यक हैं। इस पोस्ट में आपको email kya hota hai, email address kya hota hai, email address ka matlab kya hota hai और साथ साथ email address kaise banaye सब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

ईमेल क्या होता है? (What Is Email In Hindi?)

email address kya hota hai

ईमेल बहुत ही सुना सुना सब्द है, आज कल ईमेल बहुत ही जरूरी हो गया है।

तो चलिए जानते है कि ईमेल क्या होता है…

अगर आप एक बार समझ गए कि ईमेल क्या है तो ईमेल एड्रेस क्या होता है समझना आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा।

Email Full Form होता है — Electronic Mail. ईमेल एओ प्रकार का पत्र होता है जो आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेज रहे है।

ईमेल आपको दुनिया मे किसी से भी संपर्क करने का माध्यम प्रदान करता है। जैसे आप किसी से बात करने के लिए उसे कॉल करते है कुछ उसी प्रकार। 

ईमेल द्वारा आप किसी को भी मैसेज लिख कर भेज सकते है। और यह उस व्यक्ति को तुरंत मिल जाएगा न कि इसमे फिजिकल पत्र के तरह समय लगेगा।

किसी को फ़ोन करने के लिए आपके पास उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर होना चाहिए वैसे ही किसी को ईमेल भेजने के लिए उसका ईमेल एड्रेस होना चाहिए। 

तो चलिए अब जानते है कि email address kya hota hai.

Email Address Kya Hota Hai? (ईमेल एड्रेस क्या होता है?)

जैसे किसी व्यक्ति को पत्र भेजने के लिए आपको उसका नाम और पता पता होता चाहिए। वैसे ही किसी को ईमेल भेजने के लिए उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस पता होता चाहिए तभी आप उसको ईमेल भेजी सकते है।

ईमेल एड्रेस एक ईमेल इनबॉक्स का पता होता है। हर व्यक्ति का ईमेल एड्रेस अलग होता है। ईमेल एड्रेस के माध्यम से आप किसी को भी ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते है।

जैसे कि अगर आपको सुद्ध जानकारी की टीम से ईमेल के माध्यम से संपर्क करना है तो हमारा ईमेल एड्रेस है contact@suddhjaankari.com 

Business Email Address Kya Hota Hai?

अब आप जान चुके है कि ईमेल एड्रेस होता क्या है मगर ईमेल एड्रेस भी कई प्रकार के  होते है जैसे पर्सनल ईमेल एड्रेस और बिज़नेस ईमेल एड्रेस।

बिज़नेस ईमेल एड्रेस वह होता है जिसमे @ के बाद gmail.com, yahoomail.com इत्यादि नही लगे होते बल्कि किसी वेबसाइट का एड्रेस होता है। जैसे contact@suddhjaankari.com 

ऊपर दिया गया ईमेल एड्रेस एक बिज़नेस ईमेल एड्रेस है। अगर इसी ईमेल एड्रेस में @ के बाद gmail.com या फिर yahoomail.com होता तो यह एक पर्सनल ईमेल होता। जैसे कि suddhjaankar@gmail.com

मुझे उम्मीद है कि आप पर्सनल और बिज़नेस ईमेल(difference between personal and business email address) के बीच के अंतर को अब समझ चुके है।

Also read: Mahadev Status 2 Line In Hindi

Email Address Kaise Banaye?

अब आप जान चुके है कि ईमेल एड्रेस क्या होता है और ईमेल क्या होता है? मगर क्या आप अपना एक ईमेल एड्रेस बनाना चाहते है।

तो चलिए जानते है कि ईमेल एड्रेस कैसे बनाये?

पर्सनल ईमेल बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली सर्विस गूगल का Gmail है जीमेल एक फ्री ईमेल सर्विस प्रोवाइडर है जो की गूगल का प्लेटफार्म है। आप जीमेल के द्वारा फ्री ईमेल एड्रेस बना सकते है और ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते है।

सबसे पहले आप Gmail.com पर जाइये और फिर Create account और फिर For Myself पर क्लिक करिये।

email address kaise banaye

अब आपको एक छोटा सा फॉर्म भरने की आवश्यकता है जिसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी गयी है जैसे की आपका नाम, username जो की आपके ईमेल एड्रेस बनाएगा जैसे yourname@gmail.com, और फिर आपको अपना पासवर्ड डालना है।

create email address

सारी जानकारी भरने के बाद आप Next पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते है।

Next पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है आप एक मोबाइल नंबर पर एक ही Gmail अकाउंट बना सकते है। मोबाइल नंबर के साथ साथ आपको अपना जेंडर और जन्म तिथि भी दर्ज करनी है।

enter your mobile number

सारी जानकारी भरने के बाद Next पर क्लिक करे और फिर गूगल आपको एक code भेजेगा जिसको आपको दर्ज करना है और आपका जीमेल अकाउंट सफलता पूर्वक बन जायेगा।

FAQs About Email Address Meaning In Hindi

यहाँ कुछ प्रश्न है जो लोग अक्सर email address kya hai और इसको क्यों इस्तेमाल किया जाता है के बारे में पुछा करते है।

ईमेल एड्रेस में क्या लिखे?

ईमेल को आप ठीक उसी प्रकार लिख सकते है जिस तरह text message या Whatsapp message लिखते है। ईमेल एक सन्देश भेजने का माध्यम है…

ईमेल क्या होता है हिंदी में बताइए?

ईमेल के दूसरे से संपर्क करने का एक माध्यम है जैसे कि text message और Whatsapp। इसका इस्तेमाल करके आप जैसी से भी संपर्क कर सकते है बस आपके पास उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस होना चाहिए।

मोबाइल में ईमेल ID कैसे बनाएं?

आप Gmail का उपयोग करके आसानी से मोबाइल से Email ID बना सकते है। बस आपको gmail.com पर जाना है और Create Account पर क्लिक करके पूछी गयी सभी जानकारिया दर्ज करनी है।

ईमेल अकाउंट कैसे खोले?

इंटरनेट पर बहुत सरे email service provider उपलब्ध है जिसका माध्यम से आप आसानी से Email ID बना सकते है वह भी बिलकुल मुफ्त।

Busines email address kya hota hai?

Business email address वह होता है जिसमे आपको @ के बाद gmail.com या yaahomail.com के अलावा कोई और कस्टम डोमेन होता है जैसे contact@suddhjaankari.in

Email full form kya hota hai?

Email का फुल फॉर्म होता है Electronic mail.

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ईमेल एड्रेस क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी अगर आपका अभी भी कोई प्रश्न है तोह उसे कमेंट बॉक्स में पूछे।

साथ ही साथ इस पोस्ट को दुसरो के साथ साझा करना न भूले।

Also read:

Leave a Comment