Hello Google Kaise Ho Kya Hota Hai? हेलो गूगल कैसे हो आप?

क्या आप जानना चाहते है कि Hello Google Kaise Ho इंटरनेट पर इतना ज्यादा ट्रेंडिंग क्यों है?

और Hi Google Kaise Ho का क्या मतलब है और लोग इसे इतना ज्यादा क्यों सर्च करते है।

तो यह पोस्ट आपके लिए एक दम बढ़िया है क्योंकि में आपको इन सभी विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करूँगा।

यह सभी प्रश्न लोग Google Assistant में पूछते है जो की गूगल का ही एक एप्पलीकेशन है जो वौइस् अस्सिटेंस के रूप में काम करता है। इसमें आप अपनी वौइस् से कोई भी प्रश्न पूछ सकते है और गूगल उसका उत्तर आपको देगा। 

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप समझेंगे: 

  • Hi Google Kaise Ho क्या होता है?
  • Hello Google kaise ho क्या होता है?
  • लोग Hi Google Kaise ho और अन्य प्रश्न Google से क्यों पूछते है?
  • Google Assistant क्या है?
  • गूगल से पूछे जाने वाले अन्य प्रश्न

Google Assistant क्या है?

इस पोस्ट के सबसे पहले आप समझिये की Google Assistant क्या होता है।

Google Assistant गूगल का एक voice-controller टूल है जो text aur voice command से इस्तेमाल होता है।

इस पर आप कोई भी प्रश्न पूछ सकते है और यह आपको उसका उत्तर तुरंत देगा। इसपर आप लिख कर या फिर बोलकर अपना प्रश्न पूछ सकते है जैसे “Hello Google Kaise Ho” अगर यह आप पूछते हैं तो गूगल आपको कुछ इस प्रकार उत्तर देगा: 

Google Assistant: मै ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?

या आप पूछ सकते है Ok Google aaj ka mausam kaisa hai?

तो गूगल आपको आज वे मौसम की पूरी जानकारी देगा। है ना कमल? 

ऐसी बहुत सारी कमांड्स है जो आप उसे कर सकते हो और Google Assistant से जानकारी पा सकते हो।

सिर्फ जानकारी ही नही गूगल असिस्टेंट आपकी बहुत सारे कामो में मदद करता है जैसे कि रिमाइंडर बनाने में, फ़ोन कॉल करने में, एमईपी भेजने में इत्यादि।

Google Assistant कैसे सेटअप करे इसके बारे में और जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़े… 

Google Assistant से आप क्या-क्या कर सकते है?

गूगल असिस्टेंट आपकी बहुत से कामो में मदद कर सकते है साथ ही साथ आप इससे काफी जानकारिया प्राप्त कर सकते है जैसे कि मौसम के बारे में या किसी भी अन्य विषय के बारे में।

गूगल असिस्टेंट से आप निम्न कार्य आसानी से कर सकते है:

रिमाइंडर बनाये: गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर के आप रिमाइंडर बना सकते है और गूगल असिस्टेंट आपको आपके चुने गए समय पर याद दिलाएगा जिस बारे में अपने रिमाइंडर बनाया था। 

इंटरनेट खोज करे: इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करके सर्च करने की जरुरत नहीं है Web search आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से भी कर सकते है। 

चुटकुले सुने: क्या आपको चुटकुले पसंद है? अगर है तो गूगल असिस्टेंट आपको चुटकुले भी सुना सकता है और सुना कर हँसा भी सकता है। 

नजदीकी स्थान खोजे: गूगल असिस्टेंट का प्रयोग करके आप अपने आस पास के स्थान जैसे restaurants, ATMs, petrol pump, attractions वगेरा भी खोज सकते है।

कॉल करे: गूगल असिस्टेंट का उपयोग कर के आप किसी को भी कॉल मिला सकते है सिर्फ अपनी आवाज का उपयोग करके। और गूगल आपको कॉल मिला कर देगा जिस किसी से भी आप बात करने चाहे।

(Application) एप्लीकेशन खोले: आप कोई भी application जो आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड है उसको अपने voice-command का प्रयोग करके ओपन कर सकते है। 

(Music) म्यूजिक सुने: अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है तो गूगल असिस्टेंट आपको म्यूजिक भी चालु कर सकता है आप अपना कोई सा भी पसंदीदा गाना सुन सकते है गूगल असिस्टेंट के माध्यम से। 

सन्देश भेजे: अपने किसी भी कांटेक्ट को संदेश भेजे गूगल असिस्टेंट के माध्यम से। यहाँ तक की आप अपने किसी भी परिचित व्यक्ति को Whatsapp message भी भेज सकते है। 
गेम्स खेले: गूगल असिस्टेंट का उपयोग करके आप गेम्स भी खेल सकते है जो आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो। 

Google Assistant कैसे इनस्टॉल करे?

गूगल असिस्टेंट लगभग सभी एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही होता है, यह एक डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन है। लेकिन अगर यह आपके फ़ोन में पहले से नही है तो आप इसको बड़े ही आसानी से इनस्टॉल कर सकते है।

सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा और सर्च करना होगा “Google“। आपको Google Assistant Aap डाउनलोड करना है।

डाउनलोड करने के बाद Google Assistant app को खोलिये और कुछ भी वॉइस कमांड दीजिये गूगल को, जैसे Hello Google kaise ho ya Hi Google kaise ho आप कुछ भी बोल सकते है।

यह कितना आसान है, है ना? आपका Google Assistant तैयार है अब।

लगभग गूगल असिस्टेंट लगभग हर एक एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही उपलब्ध होता है मगर अगर यह पहले से नही है तो आप आसानी से उसको Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Hello Google Kaise Ho?

ऐसे बहुत से प्रश्न दिलचस्प है जो लोग Google Assistant से पूछा सकते है उनमें से एक है Hello Google kaise ho.

अगर आप गूगल से पूछो की Google Kaise Ho तो उत्तर में आपको गूगल बोलेगा की “मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?” 

है ना यह बहुत ही दिलचसप। ऐसा लगता है कि आप किसी इंसान से बात कर रहे है। 

यही प्रश्न को आप कई और तरह से पूछ सकते है जैसे:

  • Hi Google Kaise Ho
  • Google Kaise Ho
  • Google Tum Kaisi Ho
  • Google tumhara haal kya hai

Google Assistant इस सभी प्रश्नों का अलग अलग ढंग से उत्तर देगा जो सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

Hi Google (हाय गूगल)

कोई भी वार्तालाप शुरू करने के लिए हम सबसे पहले HI या HELLO का इस्तेमाल करते है उसी तरह जब हम गूगल से बात करना शुरू करते है तो “Hi Google” या “Hello Google” कहते है।

बदले में गूगल आपको बोलेगा “नमस्ते मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूँ” या फिर उत्तर में गूगल कह सकता है “हेलो आप कैसे हो?“।

Hi या hello बोल कर बातचीत शुरू करने का एक अच्छा तरीका है और जब आप गूगल से “Hi Google” या “Hello Google” बातचीत शुरू कर सकते है और जब गूगल आपको जवाब दे तो आप उससे और भी प्रश्न पूछ कर बातचीत को आगे बढ़ा सकते है। 

यहाँ कुछ प्रश्न दिए गए है जो आप बातचीत शुरू करने के बाद गूगल से पूछे सकते है:

  • Google tum kaisi ho 
  • Google आज का मौसम बताओ
  • Google म्यूजिक चालू करो
  • Google aap kahan rehte ho
  • Google aap pagal ho
  • Google tum kaun ho

Hi Google How Are You?

चलिए अब गूगल से पूछ कर देखते है कि — Hi Google how are you? 

गूगल से प्रश्न पूछने के लिए आपको आपके smartphone का HOME बटन को होल्ड करके रखना होगा कुछ सेकण्ड्स के लिए। 

ज्यादातर फ़ोन्स में गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए आपको HOME बटन को होल्ड करके रखने की आवश्यकता होती है मगर अगर आपके फ़ोन पर गूगल असिस्टेंट को चालु करने का कोई और तरीका है तो उसका उपयोग करके चालू करे। 

गूगल असिस्टेंट चालू करके आप उससे पूछिए कि — Hi Google how are you? गूगल बहुत स्मार्ट है अगर अपने उससे प्रश्न हिंदी में पुछा है तो जवाब भी हिंदी में मिलेगा और अगर आप इंग्लिश में प्रश्न पूछोगे तो जवाब भी इंग्लिश में मिलेगा। 

तो इस प्रश्न का जवाब गूगल आपको इंग्लिश में देगी कि: I’m fine. You’re very kind to ask, especially in these tempestuous times. 

Hi Google Kaise Ho?

यह प्रश्न भी ऊपर दिए गए प्रश्न “Hello Google Kaise ho” की तरह ही है मगर क्या इसका उत्तर भी गूगल असिस्टेंट वैसा ही देगा जैसा कि पहले वाला का दिया था।

बिल्कुल नही! Google Assistant बहुत ही ज्यादा स्मार्ट है और यह वही उत्तर बार बार नही दोहराता बल्कि है हर बार आपको एक नया और दिलचस्प उत्तर मिलेगा।

Hi Google Kaise ho का उत्तर गूगल कुछ इस प्रकार देगा:

Hello Google Tum Kaisi Ho?

अगर आप गूगल से पूछो की “Hello Google tum kaisi ho?” तो गूगल आपको जवाब में बोलेगी की “मैं ठीक हूँ”। इस प्रश्न में हमने गूगल को स्त्री सम्बोधित किया है मगर हमें उत्तर वही मिला।

Google Assistant इतना smart app है जो बहुत अच्छे से समझता है कि अपने उसको क्या सवाल पुछा है और उसका सबसे बढ़िया जवाब क्या होगा।

आप एक ही प्रश्न को अलग-अलग ढंग से पूछे सकते है और गूगल आपको अलग अलग तरह से उसका उत्तर देगा जो बहुत ही मजेदार होता है।

Google Tum Pagal Ho Ki Nahi

वैसे तो गूगल से अप्प कई तरह कर मजेदार प्रश्न पूछ सकते है और आपको बहुत ही मजेदार चौंका देने वाले जवाब मिलेंगे जो सुनकर आपको बहुत ही मज़ा आएगा। ऐसा ही एक प्रश्न है गूगल तुम पागल हो कि नहीं?

अगर आप गूगल से पूछे कि गूगल तुम पागल हो कि नहीं तो बदले में गूगल जवाब देगा। 

Google Assistant: माफ़ कर दीजिये! मुझे बुरा लगा, आप को निराश करके 😔

अगर आप अपने प्रश्न को थोड़ा सा बदल कर पूछे की — गूगल क्या तुम पागल हो?

Google Assistant: गलती के लिए माफ़ी, में अब भी सब सीख रही हूँ! आपकी मदद से और बेहतर हो जाउंगी, पक्का 😔

Google Aap Kya Kar Rahe Ho

और अगर आप गूगल से पूछे की — गूगल आप क्या कर रहे हो Google Aap Kya Kar Rahe Ho 

तो बदले में गूगल आपको जवाब देगी की — मैं कविता की दुनिया में खो गयी थी।  क्या आप एक कविता सुनना चाहेंगे? 

Google Assistant बहुत ही स्मार्ट है और आपके हर एक प्रश्न को अच्छे से समझ कर उसके अच्छे से जवाब देता है और उसके हर जवाब बहुत ही रोचक और मजेदार होते है।

Hello Google Kaise Ho को अन्य भाषाओं में कैसे बोले?

गूगल असिस्टेंट बहुत सी भाषाएँ सपोर्ट करता है जैसे ग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इन्डोनेशियाई, इतालियन, जापानीज, कोरियाई, पोर्तुगी (ब्राज़ीलियाई), स्पेनिश, स्वीडिश, वियतनामी और भी कई.

इस आर्टिकल की मदद से आप जान सकते है कि गूगल असिस्टेंट में अपनी भाषा को कैसे बदले

Hindiहेलो गूगल कैसे हो
EnglishHello Google how are you?
Tamilஹலோ கூகுள் எப்படி இருக்கிறீர்கள்
Marathiनमस्कार गुगल कसा आहेस
Punjabiਹੈਲੋ ਗੂਗਲ ਤੁਸੀਂ ਕਿਵੇਂ ਹੋ
Banglaহ্যালো গুগল কেমন আছেন
Chinese(simplified)你好谷歌你好吗
Indonesianhalo google apa kabar
Italianciao google come stai
Russianпривет гугл как дела

Google Assistant की भाषा कैसे बदले?

गूगल असिस्टेंट अनेक भाषाओं को सपोर्ट करता है आपको अपनी मृतभाषा में भी उसको सेट करके इसका इस्तेमाल कर सकते है।

तो चलिए देखते है कि आप गूगल असिस्टेंट में अपनी भाषा को कैसे बदल सकते है। गूगल असिस्टेंट में भाषा बदलने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

Step: 1 सबसे पहले आपको अपना गूगल असिस्टेंट खोलना होगा। जिसके लिए आपको अपने फ़ोन में HOME BUTTON को hold करना होगा। हो सकता है आपके फ़ोन में इसको किसी और तरीके से OPEN करते हो तोह जैसे भी यह OPEN हो आपको इसको OPEN करना है।

Step: 2 उसके बाद निचे की तरफ सीधे हाथ की और आपको explore पर क्लिक करना होगा। जैसे की निचे की इमेज में दर्शाया हुआ है।

explore

Step: 3 फिर ऊपर की ओर सीधे हाथ पर अपने अवतार(avatar) पर क्लिक करे और फिर सेटिंग्स पर क्लिक करे। 

Click on avatar settings

Step: 4 सेटिंग्स के अंदर आपको थोड़ा निचे की तरफ स्क्रॉल करना है और Languages पर क्लिक करे। 

google assistant languages

Step: 5 आप अपनी current language देख सकते है स्क्रीन पर, अगर आपको उन्हें बदलना है तो भाषा पर क्लिक करे और कोई दूसरी भाषा चुने जिसे आप अपनी current भाषा से बदलना चाहते है। 

change google assistant language

इस तरह से आप गूगल असिस्टेंट में आसानी से भाषा बदल सकते है और अपनी पसंदीदा भाषा हो सेट कर सकते है। 

कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Google assistant क्या है?

Google Assistant एक voice-command application है जो voice control पर चलता है आप गूगल असिस्टेंट से बहुत सारे काम करवा सकते है और बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

Google Assistant कैसे इनस्टॉल करे?

गूगल असिस्टेंट आप अपने मोबाइल फोन में उपलब्ध Google Play Store से कर सकते है वैसे तो गूगल असिस्टेंट लगभग सभी मोबाइल फ़ोन में पहले से ही इन्सटाल्ड आता है।  

Hello Google kaise ho क्या होता है?

Hello Google kaise ho voice-command है जो लोग आज कल बहुत ज्यादा उपयोग कर रहे है गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए इसके जवाब में गूगल असिस्टेंट बहुत ही मजेदार जावब देता है। 

जब आप गूगल से यह प्रश्न पूछोगे तो उत्तर में आपको गूगल बोलेगा की “मैं ठीक हूँ! आपका दिन कैसा चल रहा है?”

Hi Google tum kaisi ho का उत्तर क्या मिलता है?

जब आप गूगल से पूछते हो कि Hi Google tum kaisi ho तो आपको उत्तर मिलता है कि 
– “मैं ठीक हूँ”।

Google assistant कब लॉच हुआ था?

Google Assistant 18 May 2016 में लॉच हुआ था। 

आखरी शब्द

Voice-assistant पहले के ज़माने में सिर्फ इंग्लिश फिल्मो में देखने को मिलता था मगर गूगल असिस्टेंट के आने के बाद से voice-assistant हर काम आदमी की रोज़ाना की ज़िन्दगी में शामिल हो गया है और हर व्यक्ति इसको आसानी से उपयोग में ला सकते है।  

गूगल असिस्टेंट लगभग हर एंड्राइड मोबाइल में पहले से ही इन्सटाल्ड आता है। तो इसको आपको अलग से इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती। 

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको गूगल असिस्टेंट को जानने में बहुत मदद मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगा हो तो इसे दुसरो के साथ साझा करना न भूले। 

Leave a Comment