Vlog Meaning In Hindi? Vlogger Meaning In Hindi? Complete Definition Guide

क्या आप vlog meaning in hindi & vlogger meaning in hindi में जानना चाहते हैं? इस पोस्ट में मैं आपको व्लॉग & व्लॉगर की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूँ.

आज कल एक शब्द जो बहुत ही तेजी से सुनने मे आ रहा है जो की है Vlog शब्द क्या आप सब जांते है की Vlog क्या होता है? Vlog Meaning in Hindi? Vlogs के जरीये हम पैसे भी कमा सकते है|

अगर आप सब ये नहीं जानते की Vlog क्या होता है तो कोई बात नहीं आज में आपको बताऊंगा की vlog meaning in hindi क्या होता है। आप यह पोस्ट मे Vlog & vlogger meaning in hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाएंगे।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको निम्न सभी विषयो के बारे में जानकारी मिलेगी:

  • Vlog meaning in hindi
  • Vlogger meaning in hindi
  • Vlogs vs Blogs
  • Vloggers vs Bloggers
  • व्लॉगस कैसे शुरू करे?
  • व्लाग्गिंग से कैसे कैसे कमाए?

Vlog Meaning In Hindi (व्लॉग क्या होता है?)

Vlog meaning in hindi? तो चाहिए जानते है कि ब्लॉग का मतलब क्या होता है?

व्लॉग का अर्थ होता है एक वेबसाइट या ब्लॉग(जो की एक वेबसाइट जैसा ही होता है) जहां पर आप किसी एक या अनेक विषयो पर content डालते है वह भी videos form में।

मगर के अनिवार्य नहीं कि आपके पास है वेबसाइट या ब्लॉग होना ही चाहिए तभी आप vlogging कर सकते है, बिलकुल भी नहीं। बल्कि इंटरनेट पर बहुत सारी videos sharing websites होती है जैसे कि YouTube जिसका इस्तेमाल करके आप व्लॉगिंग कर सकते है।

आपको बस अपना YouTube account बनाना है और वीडियोस अपलोड करनी है और वह भी मुफ़्त है।

Vlog बनाने के लिए आपको बस एक कैमरा चाहिए अगर आपके पास कैमरा नहीं है तो आपके मोबाइल फोन का कैमरा भी काम करेगा।

बहुत से लोग सोचते हैं कि व्लॉगिंग का मतलब बाहर जाना और अपनी यात्रा पर वीडियो बनाना है, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है। आप जिस भी प्रकार की informative content वीडियो के रूप में बना रहे हैं वह एक व्लॉग है।

Vlog Full Form

क्या आप vlog full form जानना चाहते हैं? तो व्लॉग का फुल फॉर्म वीडियो ब्लॉग या वीडियो लॉग होता है।

V= Video

Log= Blog or Log

Vlogger Meaning In Hindi (व्लॉगर क्या होता है?)

अगर आप जानते हैं कि व्लॉग क्या है तो व्लॉगर का अर्थ समझने में काफी आसान है।

Vlogger Meaning In Hindi: व्लॉगर वह व्यक्ति है जो वीडियो बनाने से लेकर उसकी editing और फिर उसे YouTube(या वेबसाइट और ब्लॉग) पर अपलोड करने तक सभी कार्यों का प्रबंधन करता है।

V Means “Video” और दूसरा Word जो इसमें छिपा है वो है “Blogger” यह एक Video Blog से बनाया गया word है. जिसका मतलब होता है Video Blogging करने वाला व्यक्ति.

Vlogger meaning साधारण शब्दों में

V = Video

Blogger = वह व्यक्ति जो content बनाता है और उससे सम्बंधित सारे अन्य काम करता है।

Vlogger = वह व्यक्ति जो video content बनाता है और उससे सम्बंधित सारे अन्य काम करता है। जैसे कि वीडियो रिकॉर्ड करना, फिर उसे edit करना और फिर upload करना। इसके साथ साथ वीडियो का thumbnail बनाना, comments manage करना आदि।

मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको vlogger meaning in hindi बहुत ही सरल शब्दों में समझा दिया।

Vlog Aur Blog में क्या अंतर होता है? Blog vs Vlog

अगर अपने व्लॉग शब्द सुना है तो मुझे विश्वास है कि अपने ब्लॉग शब्द भी सुना होगा और शायद आप दोनों के बीच के अंतर को जानना चाहेंगे तो चिंता मत करिए में आपको इन दोनों के बीच का अंतर बताता हूँ।

Blog Vs Vlog Meaning

पहले चाहिए ब्लॉग और व्लॉग दोनों का मतलब देखते है क्यूंकि इनके बीच का अंतर इनके मतलब में ही छुपा है।

एक ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट है जहां आप text articles के रूप में informational content पा सकते हैं। जबकि, व्लॉग एक video format content होता है।

Blog Aur Vlog Me Antar

अब शायद आप दोनों के मतलब से समझ पाए होंगे इनके बीच का अंतर। दोनों के बीच में सिर्फ फॉर्मेट का अंतर है ब्लॉग text format content को कहते है और व्लॉग video format content को।

Vlogger Aur Blogger में क्या अंतर होता है? (Vlogger vs Blogger)

Blog aur vlog में अंतर समझने के बाद मुझे नहीं लगता आपको ज्यादा परेशानी होगी blogger and vlogger के बीच का अंतर समझने में।

इन दोनों के बीच का अंतर समझने के लिए पहले हमे दोनों का मतलब समझना होगा और इनके बीच का अंतर अपने आप ही आपको समझ आ जायेगा।

Blogger aur Vlogger Meaning In Hindi

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो एक ब्लॉग पर काम करता है। उस ब्लॉग में पोस्ट लिखने से लेकर उस ब्लॉग के अंतर जितने भी कार्य होते है उनको करता है उसको हम ब्लॉगर कहते है।

वही एक व्लॉगर वह है जो व्लॉगिंग करता है। विडोज़ बनता है और उस वीडियो को बनाने में जितने भी कार्य होते है जैसे editing, comments manage, thumbnails बनाना आदि वो सभी कार्य करता है। उसे व्लॉगर बोलते है।

Vlogger Aur Blogger Me Antar

जैसे की आप देख सकते है, blogger aur vlogger का काम लगभग एक ही जैसे है बस अंतर है content का। vlogger videos बनता है और उससे जुड़े सरे कार्य करता है वही एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर articles लिखता है और उससे जुड़े सभी कार्य करता है।

Vlogging Kaise Kare (व्लॉगिंग शुरू कैसे करे?)

अब तक vlogging & vlog meaning समझ चुके है। यहाँ तक की आप अब vlogger kya hota hai यह भी जान ही चुके है। तो चलिए अब देखते है की आप व्लॉगिंग कैसे शुरू कर सकते है और व्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए:

चलिए पहले देखते है की व्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको किन चीज़ो की आवश्यकता है:

  • सबसे पहले आपके पास एक यूट्यूब अकाउंट होना चाहिए जो की आप बिलकुल मुफ्त में बना सकते है
  • भहुत से लोगो को यह गलत फैमि होती है की व्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको एक मेंहगे कमरे की जरुरत है मगर ऐसा बिलकुल नहीं है आप अपने मोबाइल कैमरा के साथ भी कर सकते है
  • मगर मैं अपनों सलाह दूंगा की आप एक कोई सस्ता सा मिछ खरीद ले आप BOYA LAPEL MIC ले सकते है जो आपको 500 रूपए के अंदर ही मिल जायेगा
  • इनके साथ साथ आपको कैमरा के सामने बोलना भी आना चाहिए जो की आपको समय के साथ-साथ videos record करते करते आ जायेगा

Vlogging से पैसा कैसे कमा सकते है?

क्या आपको पता है कि व्लॉगिंग से आप महीने का लाखो रूपए कमा सकते है?

अगर नहीं पता तो मैं आपको बताऊंगा की किन-किन तरीकों से आप अपने व्लॉग से पैसा कमा सकते है वह भी अच्छा खासा। तो ऐसे बहुत सारे तरीके है इनको उपयोग करके आप व्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है जैसे कि Google Adsense, affiliate marketing, sponsorship और भी कई।

तो चलिए इन तरीको को बारीकी से देखते है:

Google AdSense

Google AdSense एक गूगल का फ्री प्लेटफ्रॉम है जो vloggers के videos को monetize करता है और इनपर ads चलता है। और आपको उन ads पर impressions और clicks के पैसे भी देता है।

यानी जितने ज्यादा impressions और clicks आपके वीडियोस में चलने वाली ads को मिलेंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे। तो है न यह एक बहुत ही मजेदार और आसान तरीका व्लॉगिंग से पैसे कमाने का।

इसके लिए आपको बस Google AdSense से लिए apply करना है और कुछ नहीं। जब आप approve हो जायेंगे तो AdSense खुद ब खुद आपके YouTube videos पर ads चलाना शुरू कर देगा।

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग व्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। इसमें आपको अपने video views पर निर्भर नहीं रहना पड़ता, की ज्यादा लोग वीडियोस देखेंगे तो ज्यादा ads पर impressions और clicks आएंगे फिर ज्यादा कमाई होगी। ऐसा कुछ नहीं है Affiliate Marketing में।

अगर आपकी विडियो पर 10 views भी आ रहे है तब भी आप पैसे कमा सकते हो। तो चलिए पहले जान लेते है की एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या है:

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे भरोसेमंद और आसान तरीका है। इसमें आपको दुसरो के products को promote करना होता और जब कोई उस प्रोडक्ट को आपके लिंक(affiliate लिंक) पर क्लिक करके खरीदेगा तो आपको एक निश्चित मूल्य कमीशन के रूप में मिलेगा।

तो आप अपने व्लॉगस में अपने द्वारा उपयोग किये जाने वाले प्रोडक्ट्स जैसे laptop, mouse, keyboard, camera, phone, mic आदि का लिंक डाल सकते है और जब कोई अपने लिंक से उन्हें खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

साथ ही साथ आप अपने व्लॉग पर दुसरो के products को review भी कर सकते है और अपना affiliate link डाल कर पैसे कमा सकते है।

Sponsorship

यह भी एक बहुत ही बढ़िया तरीका है व्लॉगिंग से पैसे कमाने का। मगर इसके लिए पहले आपको अपना YouTube channel grow करना होगा ताकि brands आपको sponsorship दे।

आपको इस तरीके के साथ एक डील के लाखो रूपए मिल सकते है केवल एक या दो वीडियो बनाने के लिए।

Vlogging Aur Blogging Me Kya Behtar Hai?

दोनों ही अपनी अपनी जगह अच्छे प्लेटफार्म है अपना करियर बनाने के लिए और साथ-साथ दोनों आपको अच्छा पैसा कमाने में मदद कर सकते है।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफार्म के साथ अच्छे है अगर आप videos बनाने में अच्छे है तो आप vlogging शुरू कर सकते है और अगर आप articles लिखने में अच्छे है तो blogging आपके लिए बेहतर है।

क्यूंकि यह देखा गया है कि बहुत सारे लोग कैमरा के सामने अपने आपको comfortable नहीं पाते और कुछ लोगो को articles लिखना पसंद नहीं होते या उनकी writing skills अच्छी नहीं होती।

Vlogging aur blogging दोनों से ही आप पैसे कमा सकते है अगर आप लगन से काम करे।

दोनों में niche बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका प्ले करता है तो आप सबसे पहले एक अच्छा सा niche चुने जिसमे आपको interest aur knowledge हो और वह profitable भी होना चाहिए क्यूंकि तभी आप उससे पैसे कमा सकते हो।

आप vlogging aur blogging दोनो एक साथ भी कर सकते हैं, एक niche पर पहले अपना ब्लॉग बनायें और कुछ articles publish करें फिर उन विषयों पर आप वीडियो भी बना कर YouTube पर अपलोड कर सकते हैं।

Vlog Ideas For Beginners (Vlogging Niches)

अब आपको व्लॉगिंग के बारे में सबकुछ पता चल गया है मगर इसमें सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ अभी भी बाकी है वह है niche। इसके बिना आप अपने vlogging career शुरू नहीं कर सकते।

मैं आपको highly recommend करता हूं कि आप जिस चीज में रुचि और ज्ञान रखते हैं उस पर व्लॉगिंग शुरू करें क्योंकि यह वो चीज है जिसके बारे में आप passionate हैं।

यदि आप अपने व्लॉगिंग करियर की शुरुआत एक random niche पर करते हैं तो बाद में समय के साथ, आप निश्चित रूप से व्लॉगिंग से ऊब जाएंगे। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप कुछ ऐसा चुनें जिसमें आपकी रुचि हो।

यहाँ पर कुछ niche ideas दिए हुए है जिस पर आप व्लॉगिंग कर सकते है:

Travelling Vlogs

अगर आपको घूमना फिरना बहुत ही पसंद है और आप अक्सर ट्रिप्स पर जाते रहते है तो आपको एक ट्रैवेलिंग व्लॉग शुरू करना चाहिए जहा पर आप ट्रेवल सम्बंधित वीडियोस बनाइये।

आप जहा जहा जाते है उसके ऊपर वीडियोस बनाइये और लोगो को क्या क्या करना चाहिए जब वह भी उस स्थान पर घूमने आये। होटल्स के बारे में बता सकते है आप उन्हें जहा आप रुके हो अपने trip के दौरान और भी बहुत चीज़े आप कवर कर सकते है ट्रेवल व्लॉग में।

Review Vlogs

Review vlog बहुत ही profitable vlogging niche है । क्योकि यहाँ पर आप products & services को review करते हो तो affiliate marketing से earning का scope काफी बढ़ जाता है।

जो भी product आप review करो आप अपने affiliate link डाल कर पैसे कमा सकते हो।

Motivation Vlogs

आज कल motivational vlogs भी बहुत ज्यादा famous हो रहे है । आप motivational videos भी बना सकते हो और motivational videos पर बहुत ही ज्यादा views आते है और लोग उन्हें पसंद भी बहुत करते है।

Education Vlogs

अगर आपके पास किसी विषय पर knowledge है या आप किसी विषय में expert है तो आप एक education vlog शुरू कर सकते है जहा आप लोगो को उस विषय या स्किल को सीखने में मदद करे।

FAQs – Vlog & Vlogger Meaning In Hindi

यहाँ पर कुछ प्रश्न है जो लोग अक्सर व्लॉग और व्लॉगिंग के बारे में पुछा करते है:

Vlogger Meaning In Hindi क्या होता है?

Vlogger वह व्यक्ति है जो वीडियो बनता है और उसको बनाने से लेकर पब्लिश करने तक के सरे काम करता है। vlogger को हम अक्सर YouTuber भी कहते है।

Vlog का क्या मतलब होता है?

Vlog का अर्थ होता है एक वेबसाइट या ब्लॉग(जो की एक वेबसाइट जैसा ही होता है) जहां पर आप किसी एक या अनेक विषयो पर content डालते है वह भी videos form में।

व्लॉग बनाने के लिए जरुरी नहीं होता कि आपके पास अपना कंटंट डालने के लिए website या blog हो आप YouTube पर भी वीडियोस डाल सकते है वो भी व्लॉग कहलाता है।

ब्लॉग और व्लॉग में क्या अंतर होता है?

व्लॉग और ब्लॉग में केवल content form का अंतर होता है। ब्लॉग में आपको articles मिलते है वही व्लॉग में videos।

Vlog का full form क्या होता है?

Vlog का फुल फॉर्म होता है video log या video blog।

Blog का full form क्या होता है?

Blog का फुल फॉर्म होता है web log।

क्या व्लॉगिंग से पैसा कमाया जा सकता है?

बिलकुल, आप व्लॉगिंग से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बल्कि बहुत सारे व्लॉगर और यूटूबेर तोह कमा भी रहे है। आप Google AdSense की मदद से व्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा सकते है।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद vlog meaning in hindi aur vlogging meaning in hindi, दोनों ही विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो उनको दूसरों के साथ शेयर करना न भूले और अगर आपको अभी भी किसी विषय पर कोई समस्या है तो comments में बताये।

यहाँ कुछ अन्य आर्टिकल दिए हुए है जो शयद आपको पसंद आये:

Leave a Comment