KYC शब्द आज कल बहुत ही सुनने में आता है चाहे वो बैंक में हो, या फिर SIM कार्ड लेते समय। हर जगह आपको KYC कराना पड़ता है।
मुझे यकीन है कि आपने भी कभी ना कभी KYC करवाई होगी। KYC की मदद से बैंक या कोई भी संस्थान किसी व्यक्ति की पहचान और पता की पुष्टि करती है।
KYC FULL FORM IN HINDI
KYC Full Form होता है: Know Your Customer or Know Your Client
KYC KYA HAI? KYC क्या है?
KYC बैंक और कंपनिया द्वारा अपने कस्टमर की पहचान की पुष्टि करने के लिए किया जाने वाला के प्रोसेस है।
What to look for:
जब भी आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते है या कोई नई SIM कार्ड खरीदने जाते है तो आपको अपनी KYC करवानी पड़ेगी। बिना KYC के नया खाता या नया SIM कार्ड लेना असंभव है।
TYPES OF KYC
– Paper-based KYC– Aadhaar-based KYC– Digital KYC– Central KYC(CKYC)– Offline KYC– Video KYC
KYC DOCUMENTS
– Driving license– Aadhaar Card– Voter ID Card– PAN Card– Passport
बैंक में KYC फॉर्म क्यों भरा जाता है?
बैंक में KYC फॉर्म अपनी KYC करवाने के लिए भरा जाता है KYC के माध्यम से बैंक हो रही धोखाधड़ी और फ्रॉड पर लोग लगाती है KYC फॉर्म में आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे पता, मोबाइल, ईमेल इत्यादि।
KYC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे|