Vlogger Meaning In Hind | Vlog Meaning In Hindi

क्या आप जानना चाहते हैं कि व्लॉगर कौन होते है? इस पोस्ट में मैं आपको व्लॉग & व्लॉगर की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाला हूँ.

आज कल एक शब्द जो बहुत ही तेजी से सुनने मे आ रहा है जो की है Vlog शब्द क्या आप सब जांते है की Vlog क्या होता है?

व्लॉग का अर्थ होता है एक वेबसाइट या ब्लॉग(जो की एक वेबसाइट जैसा ही होता है) जहां पर आप किसी एक या अनेक विषयो पर content डालते है वह भी videos form में।

VLOG MEANING 

मगर यह अनिवार्य नहीं कि आपके पास है वेबसाइट या ब्लॉग होना ही चाहिए तभी आप vlogging कर सकते है, बिलकुल भी नहीं। बल्कि इंटरनेट पर बहुत सारी videos sharing websites होती है जैसे कि YouTube जिसका इस्तेमाल करके आप व्लॉगिंग कर सकते है।

आपको बस अपना YouTube account बनाना है और वीडियोस अपलोड करनी है और वह भी मुफ़्त है।

Vlog Full Form In Hindi

V = Video

Log = Web log or Blog

व्लॉगर वह व्यक्ति है जो वीडियो बनाने से लेकर उसकी editing और फिर उसे YouTube(या वेबसाइट और ब्लॉग) पर अपलोड करने तक सभी कार्यों का प्रबंधन करता है।

VLOGGER MEANING 

V Means “Video” और दूसरा Word जो इसमें छिपा है वो है “Blogger” यह एक Video Blog से बनाया गया word है. जिसका मतलब होता है Video Blogging करने वाला व्यक्ति.

Vlogger Full Form In Hindi

V = Video

Blogger = वह व्यक्ति जो content बनाता है और उससे सम्बंधित सारे अन्य काम करता है।

व्लॉग और व्लॉगर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे: