What’s Up Meaning In Hindi (संपूर्ण जानकारी हिंदी में)

यह पोस्ट अपने लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होने वाला है अगर आप What’s up meaning in hindi जानना चाहते है। 

अगर आप भी What’s up और WhatsApp के बीच में अक्सर कंफ्यूज हो जाते है तो यह पोस्ट आपकी इस गलतफैमी को भी दूर करेगा। 

अपने लोगो के मुँह से अक्सर What’s Up सुना होगा, शायद स्कूल या कॉलेज में या फिर अपने ऑफिस में।  लोग इस शब्द का उपयोग अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में बहुत करते है।  

तो चलिए जानते है कि इस शब्द का मतलब क्या होता है और लोग इस का उपयोग क्यों और किस लिए करते है। 

What’s Up Meaning in Hindi

What's Up meaning in hindi

What’s Up शब्द का इस्तेमाल लोग दुसरो से उनका हाल-चाल पूछने के लिए या फिर वह क्या कर रहे है कैसे है इसकी जानकारी लेने के लिए करते है। यह शब्द वैसे तो काफी छोटा है मगर इसमें इस्तेमाल और मतलब काफी है:

  • क्या हाल है?
  • क्या चल रहा है?
  • और क्या हाल है?
  • क्या हो रहा है?

Also read: Kamal Ka Paryayvachi Shabd

What’s Up शब्द का मतलब उदाहरण के साथ

जैसे कि आप ऊपर जान ही चुके है कि What’s Up शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति से उपका हाल-चाल पूछने के लिए किया जाता है तो चलिए What’s Up शब्द के कुछ वाक्य और उदाहरण देखते है ताकि आप और अच्छे से समझ सके:

what’s up dudeदोस्त क्या हो रहा है?, क्या हाल हैं दोस्त?
what’s up broक्या हो रहा है भाई?
what’s up buddyक्या हाल हैं दोस्त?
hey guys what’s up नमस्ते दोस्त क्या चल रहा हे?
hey what’s up क्या चल रहा है?
can’t talk now what’s upअभी बात नहीं कर सकता, क्या हुआ?
hi what’s upनमस्ते क्या हुआ
what’s up guysक्या हो रहा है दोस्तों?
and tell me what’s upऔर सुनाओ क्या हो रहा है?

Also read: E Shram Card Online Registration

What’s Up और WhatsApp के बीच अंतर (Difference between What’s Up and WhatApp)

लोग अक्सर What’s Up और WhatsApp के बीच में बहुत कंफ्यूज होते है। उन्हें यह नहीं पता लग पता कि कौन सा सही है और किसका इस्तेमाल कब करना है। 

मगर देखता जाये तो दोनों का मतलब एक दूसरे से बिलकुल अलग है और एक दूसरे से कोई सम्बन्ध नहीं है सिवाय इसके कि दोनों को व्हाट्सप ही पढ़ा जाता है।  

तो चलिए दोनों के मतलब और बीच का अंतर जानते है ताकि आपको आगे से कोई भी गलतफहमी न हो:

What’s Up In Hindi: What’s Up का हिंदी में मतलब होता है “क्या चल रहा है” इसका इस्तेमाल लोगो से उनका हाल चाल या वो क्या कर रहे है यह पूछने के लिए होता है।  

WhatsApp In Hindi: वही, WhatsApp एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल लोगो एक बात चीत करने के लिए होता है।   मुझे यकीन है कि आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते ही होंगे।

WhatsApp एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने जानने वालो को फोटोज, वीडियोस, सांग्स और अन्य फाइल्स भेज सकते है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होते बस अपने फोन में इंटरनेट होना चाहिए। इस एप्लीकेशन को Brian Acton और Jan Koum ने ३ मई २००९ को बनाया था जिसको २०१४ में फेसबुक ने $२० बिलियन में खरीद लिया।  

तो अब मुझे यकीन है कि आपको इन दोनों के बीच में क्या अंतर है और किसका इस्तेमाल कब करना है अच्छे से पता चल गया होगा।

Also read: 100+ Struggle Motivational Quotes In Hindi

What’s Up शब्द का मतलब उदाहरण के साथ

What’s Up और WhatsApp के बीच का अंतर समझना अपने लिए और आसान करने के लिए निचे कुछ उदाहरण दिए गए है:

Are you using WhatsApp?क्या आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हो?
Do you use WhatsApp?क्या आप व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं?
Can’t talk, WhatsApp onlyअभी बात नहीं कर सकता, व्हाट्सएप पर message करो
I am using WhatsAppमै व्हाट्सएप इस्तमाल कर रहा हूँ।
Give me your WhatsApp numberमुझे अपना व्हाट्सएप नंबर दो।
What is your WhatsApp number?आपका वाट्सऐप नम्बर क्या है?

What’s Up का रिप्लाई कैसे करे?

निचे कुछ What’s Up replies दिए हुए है जिनका आप इस्तेमाल करके What’s Up का रिप्लाई दे सकते है:

Not goodअच्छा नही
Coolमज़े में
Oh not much, What’s up with you?कुछ खास नहीं, तुम बताओ?
Nothingकुछ भी तो नहीं
Nothing, just tiredकुछ नहीं, बस थक गया हूँ।
Tiredथका हुआ
Preparing for examsपरीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।
It’s too coldबहुत ठंड/ठंडा है
It’s too hotबहुत गर्म है
I’m good, and you?मैं ठीक हूँ और आप?
Just playingबस खेल रहा हूँ।
Nothing greatकुछ भी अच्छा नहीं
Time passटाइम पास कर रहा हूँ।

Also read: Email Address Kya Hota Hai

What’s Up Meaning In Hindi (Video)

FAQs

व्हाट स उप का रिप्लाई क्या दे?

What’s Up का रिप्लाई आप दे सकते है — “मैं ठीक हूँ और आप?”! इसके और भी बहुत सरे रिप्लाई दिए जा सकते है जो हमने ऊपर साझा किये हुए है।

व्हाट्सएप का हिंदी मीनिंग क्या है?

What’sApp: यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल लोग दुसरो से बात करने के लिए करते है।
What’s Up: क्या चल रहा है?

व्हाट्सएप कब आया था?

WhatsApp का अविष्कार ३ मई २००९ को हुआ था।

Also read:

Leave a Comment